Jharkhand: हजारीबाग के लोटवा बांध में छह किशोर डूबे, तीन के शव बरामद,तीन अन्य लापता

झारखंड के हजारीबाग जिले में स्थित लोटवा बांध में मंगलवार को तीन नाबालिग छात्र डूब गए जबकि तीन अन्य छात्र लापता हैं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 17 October 2023, 4:42 PM IST

हजारीबाग: झारखंड के हजारीबाग जिले में स्थित लोटवा बांध में मंगलवार को तीन नाबालिग छात्र डूब गए जबकि तीन अन्य छात्र लापता हैं। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक, घटना सुबह करीब 11 बजे की है, जब 16 से 17 साल की उम्र के छात्र बांध पर पिकनिक मनाने के लिए गए थे। लोटवा बांध, हजारीबाग शहर से करीब 25 किलोमीटर दूर स्थित है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस अधीक्षक मनोज रत्न चौथे ने बताया, ''अभी तक तीन शवों को बाहर निकाला जा चुका है....हमने रांची से राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की एक टीम बुलाई है।''

Published : 
  • 17 October 2023, 4:42 PM IST

No related posts found.