झारखंड : बस में बंदूक की नोक पर तीन कारोबारियों से 18 लाख रुपये की लूट

झारखंड की राजधानी रांची आ रही लंबी दूरी की बस में सवार तीन कारोबारियों से मंगलवार की सुबह बंदूक के बल पर कथित तौर पर 18 लाख रुपये नकद लूटने का मामला सामने आया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 16 January 2024, 4:34 PM IST

रांची:  झारखंड की राजधानी रांची आ रही लंबी दूरी की बस में सवार तीन कारोबारियों से मंगलवार की सुबह बंदूक के बल पर कथित तौर पर 18 लाख रुपये नकद लूटने का मामला सामने आया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक पुलिस ने बताया कि वारदात दशम पुलिस थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 33 पर कोलकाता से रांची आ रही बस में हुई।

दशम पुलिस थाना के प्रभारी प्रेम प्रताप ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘तीन कारोबारी कोलकाता में अपने ग्राहकों से पैसा एकत्र कर सोमवार की रात को बस में सवार हुए थे। चार अपराधी भी उसी बस में यात्री बनकर सवार हुए थे।’’

उन्होंने बताया,‘‘बस जैसे ही सुबह करीब साढ़े पांच बजे बुंदु पहुंची चारों अपराधियों ने कारोबारियों को बंदूक के बल पर लूट लिया और इसके बाद नवाडीह में बस से उतर गए।’’

प्रताप ने बताया कि कारोबारियों ने दावा किया है कि लुटेरों ने उनसे करीब 18 लाख की नकदी लूटी है। उन्होंने बताया, ‘‘आरोपियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।’’

 

Published : 
  • 16 January 2024, 4:34 PM IST

No related posts found.