Site icon Hindi Dynamite News

Jharkhand: जम्मू तवी एक्सप्रेस में भीषण लूट, विरोध करने पर आठ यात्रियों को किया घायल,76 हजार रुपये का सामान लूटा

झारखंड के लातेहार जिले में संबलपुर-जम्मू तवी एक्सप्रेस में लुटेरों ने कम से कम सात यात्रियों पर हमला कर 76,000 रुपये मूल्य का सामान लूट लिया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Jharkhand: जम्मू तवी एक्सप्रेस में भीषण लूट, विरोध करने पर आठ यात्रियों को किया घायल,76 हजार रुपये का सामान लूटा

लातेहार: झारखंड के लातेहार जिले में संबलपुर-जम्मू तवी एक्सप्रेस में लुटेरों ने कम से कम सात यात्रियों पर हमला कर 76,000 रुपये मूल्य का सामान लूट लिया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार यह घटना पूर्व मध्य रेलवे (ईसीआर) के धनबाद मंडल के तहत लातेहार और बरवाडीह स्टेशनों के बीच शनिवार मध्य रात्रि के आसपास हुई।

एक यात्री ने दावा किया कि करीब 10-12 लुटेरे लातेहार स्टेशन पर ट्रेन में सवार हुए और छीपादोहर स्टेशन के पास हवा में गोली चलाकर कर यात्रियों को धमकाया। उन्होंने कहा, “कई यात्रियों को लुटेरों ने पीटा।”

धनबाद मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमरेश कुमार ने  बताया, 'यह घटना एस9 डिब्बे में हुई। सात यात्रियों को मामूली चोटें आईं, जबकि 13 यात्रियों का 75,800 रुपये मूल्रू का सामान लूट लिया गया।'

उन्होंने कहा कि इस सिलसिले में प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है।

उन्होंने कहा, 'करीब आठ मोबाइल फोन भी लूट लिए गए। उनमें से चार सुबह तक चालू हालत में थे। हमारी तकनीकी टीम उनकी मौजूदगी के स्थानों का पता लगा रही है।'

ट्रेन के डालटनगंज स्टेशन पहुंचने पर यात्रियों ने लूट के विरोध में हंगामा किया। ट्रेन करीब दो घंटे तक वहां रुकी रही। डालटनगंज के अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीएम) राजेश कुमार शाह भी बीती रात स्टेशन पहुंचे थे।

उन्होंने कहा कि घायलों को मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Exit mobile version