Site icon Hindi Dynamite News

Jharkhand: हजारीबाग में भीषण सड़क हादसा, कार पलटने से 4 की मौत, तीन घायल

झारखंड के हजारीबाग जिले में शुक्रवार को एक कार पलटने से उसमें सवार चार लोगों की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Jharkhand: हजारीबाग में भीषण सड़क हादसा, कार पलटने से 4 की मौत, तीन घायल

हजारीबाग: झारखंड के हजारीबाग जिले में शुक्रवार को एक कार पलटने से उसमें सवार चार लोगों की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए।

यह सड़क दुर्घटना सुबह करीब साढ़े छह बजे चरही में हुई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार चरही पुलिस थाने के प्रभारी विक्रम कुमार ने  कहा, ‘‘सात लोगों को ले जा रही एक एसयूवी कार के यूपी मोड़ के पास पलट जाने से चार लोगों की मौत हो गई और तीन लोग घायल हुए हैं।’’

कुमार ने कहा कि कार बिहार के मुजफ्फरपुर से रामगढ़ में रजरप्पा मंदिर की ओर जा रही थी।

घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मृतकों को लेकर शोक जताया है।

सोरेन ने ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘हजारीबाग के चरही घाटी में सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मृत्यु का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें और शोक संतप्त परिवार के सदस्यों को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’’

Exit mobile version