Fodder Scam: लालू यादव जेल से जल्द होंगे रिहा, चारा घोटाले में झारखंड हाईकोर्ट से मिली जमानत

राजद नेता लालू प्रसाद यादव को चारा घोटाले में बड़ा राहत मिली है। झारखंड हाईकोर्ट ने इस मामले में सुनवाई करते हुए लालू यादव को जमानत दे दी है। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 17 April 2021, 1:05 PM IST

रांची: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता लालू प्रसाद यादव को चारा घोटाले में शनिवार को बड़ी राहत मिली है। झारखंड हाईकोर्ट ने इस मामले पर सुनवाई करते हुए लालू यादव को जमानत दे दी है। हाई कोर्ट ने उन्हें दुमका कोषागर से अवैध निकासी के मामले में जमानत दी है।

 कोर्ट से जमानत मिलने के बाद अब लालू यादव जल्द जेल से भी रिहा हो जाएंगे। हालांकि लालू यादव को जेल से बाहर आने में अभी 1-2 दिनों का वक्त लग सकता है। कोविड संक्रमण के नियम के चलते उन्हें जेल से निकलने में कुछ देरी हो सकती है। बेल बॉन्ड भरने के बाद जेल से बाहर आने की प्रक्रिया शुरू होगी।

रांची हाईकोर्ट ने सशर्त जमानत के आदेश में कहा कि जमानत के लिये लालू यादव को एक लाख रुपये का मुचलका देना होगा। जुर्माने में दस लाख रुपये जमा करना होगा।  इसके अलावा उन्हें अपना पासपोर्ट जमा कराना होगा। बिना कोर्ट की अनुमति के विदेश नहीं जा सकेंगे। अपना पता और मोबाइल नंबर नहीं बदलना होगा।

बता दें कि लालू यादव फिलहाल दिल्ली के एम्स में इलाज के लिये भर्ती हैं। 

Published : 
  • 17 April 2021, 1:05 PM IST

No related posts found.