Site icon Hindi Dynamite News

झारखंड: रांची में बिजली के खंभे से टकराई कार, चार की मौत

रांची में बुधवार देर रात एक कार बिजली के खंभे से टकरा गई, जिससे चार युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
झारखंड: रांची में बिजली के खंभे से टकराई कार, चार की मौत

रांची: रांची में बुधवार देर रात एक कार बिजली के खंभे से टकरा गई, जिससे चार युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

उसने बताया कि यह हादसा देर रात करीब डेढ़ बजे शहर के सदर थाना क्षेत्र में बूटी चौक और डुमरदगा के बीच हुआ।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक सदर पुलिस थाने के प्रभारी लक्ष्मीकांत ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘कार एक बिजली के खंभे से टकरा गई और फिर पलट गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि खंभा तीन हिस्सों में टूट गया। कार की रफ्तार काफी तेजी थी।’’

उन्होंने बताया कि चारों युवकों को ‘राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस’ (रिम्स) ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। लक्ष्मीकांत ने कहा, ‘‘ सभी की उम्र करीब 30 वर्ष थी।’’

उन्होंने बताया कि ये सभी रांची की बारियातु बस्ती के रहने वाले थे।

मृतकों की पहचान अफरोज खान, अमीर खान, विक्की खान और राजू के रूप में की गई।

पुलिस के अनुसार अफरोज की चाउमिन की दुकान थी और वे उनमें से एक को ओरमांझी छोड़ने जा रहे थे।

 

Exit mobile version