Site icon Hindi Dynamite News

झांसी: सनकी बेटे से मां-बाप व भाई को कुल्हाड़ी से काटा, खुद कुएं में कूदा

यूपी के झांसी जनपद में सनसनी खेज वारदात सामने आई है। जहां पर एक सनकी युवक ने अपने ही परिवार के लोगों को कुल्हाड़ी से काट डाला। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
झांसी: सनकी बेटे से मां-बाप व भाई को कुल्हाड़ी से काटा, खुद कुएं में कूदा

झांसी: जनपद के रक्सा के राजापुर गांव में अपने घर में सो रहे माता-पिता व भाई पर कुल्हाड़ी हमला कर दिया। सभी को कुल्हाड़ी से काटने के बाद आरोपी खून से सनी कुल्हाड़ी लेकर धूमता रहा और बाद में कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार राजापुर गांव में दिनेश समेल अपने परिवार के साथ रहते हैं उनकी एक लड़की व दो लड़के हैं। उन्होंने किसी बात पर अपने लड़के राहुल को फटकार लगाई थी। जिसके बाद सुबह सोते समय राहुल ने अपने माता, पिता व भाई पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। हमला करने के बाद राहुल खून से सनी कुल्हाड़ी लेकर धूमता रहा व बाद में कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली। 

मौके पर पहुंची पुलिस ने राहुल का शव बरामद कर लिया है। व सभी घायलों को मरणासन्न अवस्था में मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया है। तीनों घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं पुलिस मामले की जांच करने में जुटी हुई है। 

Exit mobile version