Site icon Hindi Dynamite News

ठाणे में जौहरी के कर्मचारी से 2.62 करोड़ रुपये के आभूषण लूटे,जानिये पूरा मामला

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में बृहस्पतिवार की सुबह चार अज्ञात व्यक्तियों ने खुद को दिल्ली अपराध शाखा के अधिकारी के रूप में पेश करके एक जौहरी के कर्मचारी का पहले अपहरण किया और फिर उससे 2.62 करोड़ रुपये मूल्य के आभूषण लूट लिए।पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
ठाणे में जौहरी के कर्मचारी से 2.62 करोड़ रुपये के आभूषण लूटे,जानिये पूरा मामला

मुंबई: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में बृहस्पतिवार की सुबह चार अज्ञात व्यक्तियों ने खुद को दिल्ली अपराध शाखा के अधिकारी के रूप में पेश करके एक जौहरी के कर्मचारी का पहले अपहरण किया और फिर उससे 2.62 करोड़ रुपये मूल्य के आभूषण लूट लिए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मुंबई के सायन पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि शिकायतकर्ता हैदराबाद के एक जौहरी के लिए काम करता है।

शिकायतकर्ता ने पुलिस से कहा कि जब वह सायन इलाके में एक बस का इंतजार कर रहा था, चार आदमी एक एसयूवी में आए और दिल्ली अपराध शाखा के अधिकारी होने का दावा करते हुए उसे अपने साथ चलने को कहा।

पुलिस ने बताया कि कर्मचारी के इनकार करने के बावजूद चारों ने उसे जबरन एसयूवी में बैठा लिया और इसके बाद उसकी पिटाई करके उससे सोने और हीरे जड़ित आभूषण छीन लिए। पुलिस ने कहा कि बदमाश कर्मचारी को भिवंडी में छोड़कर भाग गये। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Exit mobile version