Site icon Hindi Dynamite News

Jewar Airport: यूपी के जेवर में बन रहे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को रेल नेटवर्क से जोड़ने की कवायद, जानिये पूरी योजना

उत्तर प्रदेश सरकार ने गौतमबुद्ध नगर जनपद स्थित जेवर में बन रहे नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा को रेल नेटवर्क से जोड़ने के लिए रेलवे बोर्ड को एक पत्र लिखा है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Jewar Airport: यूपी के जेवर में बन रहे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को रेल नेटवर्क से जोड़ने की कवायद, जानिये पूरी योजना

नोएडा: उत्तर प्रदेश सरकार ने गौतमबुद्ध नगर जनपद स्थित जेवर में बन रहे नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा को रेल नेटवर्क से जोड़ने के लिए रेलवे बोर्ड को एक पत्र लिखा है। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार राज्य के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने तीन जुलाई को रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष अनिल कुमार लाहोटी को पत्र लिखकर बुलंदशहर के चोला और हरियाणा के पलवल रेलवे स्टेशन के बीच लाइन बिछाने की मांग की है, जो जेवर से होकर गुजरे।

पत्र में मिश्रा ने लाहोटी को अवगत कराया है कि नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा यमुना एक्सप्रेसवे के किनारे स्थित है तथा इसे यात्रियों और कार्गो के लिए एक प्रमुख परियोजना के रूप में विकसित किया जा रहा है, लेकिन इसके आसपास कोई रेलवे स्टेशन नहीं है।

मिश्रा ने कहा कि हवाई अड्डा से सटे क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण इलेक्ट्रॉनिक सिटी, लॉजिस्टिक्स हब, मेडिकल डिवाइस पार्क, अपैरल पार्क, हैंडीक्राफ्ट पार्क और फिल्म सिटी आदि परियोजनाएं विकसित करने पर काम कर रहा है।

उन्होंने कहा कि यहां अगर रेलवे लाइन बिछाई जाती है तो रेल मंत्रालय के लिए यह काफी उपयोगी निवेश साबित होगा।

Exit mobile version