Site icon Hindi Dynamite News

Mumbai Airport Accident: मुंबई हवाई अड्डे पर फिसला था जेट विमान, सह-पायलट अस्पताल में भर्ती, जानिये अन्य लोगों की हालत

मुंबई हवाई अड्डा के रनवे पर उतरते वक्त दुर्घटनाग्रस्त हुए निजी जेट विमान के सह-पायलट नील दीवान को रीढ़ की हड्डी में चोट आई है और उन्हें सर्जरी के लिए दूसरे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Mumbai Airport Accident: मुंबई हवाई अड्डे पर फिसला था जेट विमान, सह-पायलट अस्पताल में भर्ती, जानिये अन्य लोगों की हालत

मुंबई: मुंबई हवाई अड्डा के रनवे पर उतरते वक्त दुर्घटनाग्रस्त हुए निजी जेट विमान के सह-पायलट नील दीवान को रीढ़ की हड्डी में चोट आई है और उन्हें सर्जरी के लिए दूसरे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि हादसे में घायल हुए चार अन्य लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी।

अंधेरी में क्रिटीकेयर एशिया हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. दीपक नामजोशी ने बताया कि युवा सह-पायलट नील दीवान को रीढ़ की हड्डी में चोट आयी है।

दीवान को बृहस्पतिवार शाम को हादसे के बाद शुरुआत में इसी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

डॉ. नामजोशी ने कहा, ‘‘नील दीवान की रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर और पैराप्लेजिया (ऐसी स्थिति, जिसमें दोनों पैरों में कोई संवेदना महसूस नहीं होती है) है। उन्होंने एक ऐसे चिकित्सक से इलाज की इच्छा जताई थी, जिसे वह जानते थे, इसलिए उन्हें बृहस्पतिवार रात कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया।''

विमान के कैप्टन सुनील कंजारभट (46), ध्रुव कोटक (40), डेनमार्क के नागरिक लार्स हेनरिक ओस्टरगार्ड सोरेनसेन (58), आकर्ष सेठी (26), कृष्णदास कोडालिल (60), कामाक्षी श्रृंगारपुरे (41) और अरुल सली (50) को भी क्रिटीकेयर एशिया हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था।

नामजोशी ने बताया कि कोटक, सली, सेठी और श्रृंगारपुरे को शुक्रवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी और अन्य तीन की हालत भी स्थिर है।

मुंबई हवाई अड्डा पर बृहस्पतिवार को भारी बारिश के बीच उतरते वक्त एक निजी जेट विमान फिसल गया था, जिसके बाद विमान में सवार सभी आठ लोगों को चोटें आई थीं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

‘वीएसआर वेंचर्स’ का लियरजेट 45 विमान वीटी-डीबीएल विशाखापत्तनम से आ रहा था और मुंबई हवाई अड्डे पर उतरते समय रनवे पर फिसल गया।

Exit mobile version