Site icon Hindi Dynamite News

Maharashtra: भारी बारिश के कारण जयकवाड़ी बांध में 82 प्रतिशत से अधिक पानी भरा, जानिये ये अपडेट

जयकवाड़ी बांध में गुरुवार सुबह तक 82 प्रतिशत अधिक पानी भर गया। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Maharashtra: भारी बारिश के कारण जयकवाड़ी बांध में 82 प्रतिशत से अधिक पानी भरा, जानिये ये अपडेट

औरंगाबाद: महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र में स्थित जयकवाड़ी बांध में गुरुवार सुबह तक 82 प्रतिशत अधिक पानी भर गया।

कमान क्षेत्र विकास प्राधिकरण (सीएडीए) ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि हाल के दिनों में जयकवाड़ी बांध के जलग्रहण क्षेत्रों में भारी बारिश के कारण नासिक और अहमदनगर जिलों के बांधों का पानी बांध में आ गया, जिसके कारण इसका जलस्तर 82 प्रतिशत के स्तर को पार कर गया है।सीडीए ने बताया कि बांध के 90 प्रतिशत तक भरने के बाद बाढ़ का पानी इसके मुख्य द्वार से नीचे की ओर छोड़ा जाएगा।

अधिकारियों ने हालांकि कहा है कि वे 1889 क्यूसेस पानी छोड़ेंगे, जिसमें से जलविद्युत परियोजना के माध्यम से 1589 क्यूसेस और बीड जिले के मजलगांव बांध के लिए सही नहर के माध्यम से 300 क्यूसेस शामिल हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक गुरुवार सुबह छह बजे तक 27,387 क्यूसेस प्रति सेकेंड बाढ़ के पानी की आवक के साथ बांध का स्तर 82.86 फीसदी पर था। बांध में वर्तमान में 2536.868 एमसीयूएम पानी का भंडार है, जिसमें 1518.70 फीट और 462.900 मीटर 1798.762 एमसीयूएम लाइव स्टोरेज शामिल है।  (वार्ता)

Exit mobile version