जौनपुर जिले में गांव पोटरिया में पुरानी रंजिश और भूत-प्रेत को लेकर दबंगों ने घर में घुसकर दो लोगों की जमकर पिटाई कर दी जिससे एक की मौत हो गयी और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

जौनपुर:उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में गांव पोटरिया में पुरानी रंजिश और भूत-प्रेत को लेकर दबंगों ने घर में घुसकर दो लोगों की जमकर पिटाई कर दी जिससे एक की मौत हो गयी और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस ने इस मामले में नामजद किये गये 08 लोगों में से 05 को गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस के अनुसार जिले के सरायख्वाजा थाना अंतर्गत पोटरिया गांव के निवासी रामबचन राजभर (60 वर्ष) और उनका पुत्र अनिल कुमार राजभर (30 वर्ष) बुधवार की रात भोजन के बाद घर में सोने चले गए। तभी रात्रि लगभग 10:00 बजे गांव के कुछ लोग पुरानी रंजिश व भूत प्रेत का चक्कर बताकर एकजुट हो गये और लाठी डंडे लेकर उसके घर पर चढ़ आए। इन लोगों ने घर का दरवाजा तोड़कर दोनों को लाठियों से बुरी तरह पीट दिया।
इससे घायल रामबचन राजभर और उसके पुत्र अनिल को घायल अवस्था में जिला अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सक ने रामबचन को मृत घोषित कर दिया। वहीं घायल अनिल का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा हैं। (वार्ता)
No related posts found.