Site icon Hindi Dynamite News

Chhattisgarh: जशपुर की सिलमिना ने पेश की मिसाल, अपने इस काम से साबित किया दिव्यांग किसी से कम नहीं

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले का डिजिएबल्ड केंद्र में कार्यरत दिव्यांग युवक-युवतियां आत्मनिर्भर बनने के लिए अपनी कड़ी मेहनत और दृढ़ इच्छाशक्ति के बदौलत एक मिसाल बन गए हैं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Chhattisgarh: जशपुर की सिलमिना ने पेश की मिसाल, अपने इस काम से साबित किया दिव्यांग किसी से कम नहीं

पत्थलगांव: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले का डिजिएबल्ड केंद्र में कार्यरत दिव्यांग युवक-युवतियां आत्मनिर्भर बनने के लिए अपनी कड़ी मेहनत और दृढ़ इच्छाशक्ति के बदौलत एक मिसाल बन गए हैं।

इस केंद्र में कार्यरत सिलमिना ऐसी साहसी दिव्याग युवती है जिसके दोनों हाथ नहीं होने के बावजूद उसने हार नहीं मानी. बल्कि पैरों से हाथों का काम करने वाली इस मेहनती युवती की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बाद देश के जानेमाने उद्योगपति आंनद महिंद्रा जैसी बड़ी हस्ती का ध्यानाकर्षित किया है।

दोनों हस्तियों ने जशपुर के छोटे से गांव की इस मेहनती युवती की खूब सराहना की है। (वार्ता)

Exit mobile version