गोरखपुर में जनरथ बस में लगी आग, कोई हताहत नहीं, जानिये पूरा मामला

वाराणसी से आ रही उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (रोडवेज) की वातानुकूलित बस में बुधवार को बड़हलगंज थाना क्षेत्र के पटना चौराहा इलाके में आग लग गयी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 10 May 2023, 7:08 PM IST

गोरखपुर: वाराणसी से आ रही उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (रोडवेज) की वातानुकूलित बस में बुधवार को बड़हलगंज थाना क्षेत्र के पटना चौराहा इलाके में आग लग गयी।

हालांकि सतर्क बस चालक ने समय रहते बस को रोक दिया और सभी 42 यात्री बस से सुरक्षित उतर गए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बड़हलगंज थाने के निरीक्षक कल्याण सिंह सागर के अनुसार, आग और यातायात पर काबू पाने के लिए दमकल की एक गाड़ी को जल्द ही मौके पर भेजा गया। उन्होंने कहा कि आग इतनी भीषण थी कि राप्तीनगर डिपो की उप्र 53 डीटी 8033 बस पूरी जलकर खाक हो गई, हालांकि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

निरीक्षक ने बताया, 'दमकल की मदद से एक घंटे के भीतर आग पर काबू पा लिया गया और सभी 42 यात्रियों को बस से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।'

घटना की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि जैसे ही बस पटना चौराहा पहुंची, एक अन्य बस के चालक ने इंजन से धुआं निकलते देखा और वातानुकूलित बस के चालक शैलेंद्र कुमार सिंह को इसकी सूचना दी।

चालक एवं परिचालक विपिन मौर्य ने बस को रुकवाया और यात्रियों को सकुशल नीचे उतारने में मदद की। हालांकि कई यात्रियों का सामान बस में ही छूट गया।

Published : 
  • 10 May 2023, 7:08 PM IST

No related posts found.