जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर आम नागरिकों के लिए प्रति सप्ताह दो दिन यातायात बंद रहने का फैसला लागू

सुरक्षा बलों के काफिले को सुरक्षित मार्ग प्रदान करने के लिए जम्मू- श्रीनगर- बारामूला राष्ट्रीय राजमार्ग पर आम नागरिकों के लिए प्रति सप्ताह दो दिन यातायात प्रतिबंध का फैसला रविवार को लागू हो गया।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 7 April 2019, 5:30 PM IST

श्रीनगर: सुरक्षा बलों के काफिले को सुरक्षित मार्ग प्रदान करने के लिए जम्मू- श्रीनगर-बारामूला राष्ट्रीय राजमार्ग पर आम नागरिकों के लिए प्रति सप्ताह दो दिन यातायात प्रतिबंध का फैसला रविवार को लागू हो गया।

अधिकारियों ने बताया कि सेना, पुलिस और सीआरपीएफ कर्मियों को राजमार्ग की ओर जाने वाले चौराहों पर तैनात किया गया है ताकि साामन्य यातायात सुरक्षा बलों के काफिले की आवाजाही में किसी भी तरह दखल ना करें।

आम नागरिकों के लिए यातायात 31 मई तक हर सप्ताह रविवार और बुधवार को बंद रहेगा। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि राज्य में चुनाव के दौरान सुरक्षा कर्मियों की आवाजाही बढ़ने के मद्देनजर यह प्रतिबंध लगाया गया है। श्रीनगर के जरिए उधमपुर से बारामूला जाने वाले मार्ग में प्रतिबंध लगाया जाएगा। (भाषा)

Published : 
  • 7 April 2019, 5:30 PM IST

No related posts found.