Site icon Hindi Dynamite News

Jammu Kashmir: आतंकियों के घरों पर व्यापक छापेमारी, जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर चौकसी बढ़ी, जानिये पूरा अपडेट

सुरक्षा बलों ने सीमा पार कर पाकिस्तान चले गए आतंकवादियों और उनके सहयोगियों के घरों पर जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में व्यापक छापेमारी की। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Jammu Kashmir: आतंकियों के घरों पर व्यापक छापेमारी, जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर चौकसी बढ़ी, जानिये पूरा अपडेट

बनिहाल: सुरक्षा बलों ने सीमा पार कर पाकिस्तान चले गए आतंकवादियों और उनके सहयोगियों के घरों पर जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में  व्यापक छापेमारी की।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस ने कहा कि अगले हफ्ते होने वाली जी20 बैठक से पहले जम्मू-कश्मीर में कड़े सुरक्षा इंतजाम के तहत रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी चौकसी बढ़ा दी गई है।

अधिकारियों ने कहा कि पुलिस और सुरक्षा बल के जवानों ने बनिहाल रामबन की खारी तहसील में, 15-20 साल पहले पाकिस्तान जाने और नेपाल के रास्ते केंद्र शासित प्रदेश में लौटने वाले आतंकवादियों, मारे गए आतंकवादियों, आतंकवादियों से सहानुभूति रखने वालों, समर्थकों और अन्य संदिग्ध व्यक्तियों के घरों पर छापेमारी की।

अधिकारियों ने कहा कि दिन भर चले अभियान के दौरान किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया।

Exit mobile version