जम्मू: जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटाये जाने के बाद पहली बार हुए डीडीसी (जिला विकास परिषद) चुनावों के नतीजे आज घोषित होने जा रहे हैं। इसके लिये 280 सीटों के लिये मतगणना जारी है। मतगणना केंद्रों के बाहर और आसपास भारी संख्या में सुरक्षा बलों का तैनाती की गयी है और कड़ी सुरक्षा के साथ मतगणना जारी है।
आज की मतगणना के साथ ही इन चुनावों में उतरे कुल 2178 उम्मीदवारों की किस्मत खुलने वाली है। इस बार भारतीय जनता पार्टी और कश्मीर की स्थानीय पार्टियों के गुपकार गठबंधन के बीच कड़ा मुकाबला माना जा रहा है। स्थनीय जनता ने भी इन चुनावों में बढ़ चढञकर भाग लिया और मतदान किया।
केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में कुल आठ चरणों में डीडीसी के चुनाव संपन्न कराये गये। इसमें कुल 51.42 प्रतिशत मतदान हुआ था। आज तीस लाख से अधिक मतों की गिनती मतगणना केंद्रों पर की जाएगी। इस मतगणना से 280 डीडीसी सीटों के लिए 2178 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा।
जम्मू कश्मीर की सभी 280 सीटों पर बैलेट पेपर से वोट डाले गए थे। वोटों की गिनती का काम मंगलवार सुबह नियत समय पर शुरू हो गया है। उम्मीद की जा रही है कि आज शाम तक सभी सीटों के नतीजे सामने जाएंगे।
भाजपा को इन चुनावों से बड़ी उम्मीद दिखाई दे रही है। यहां तक कि भाजपा अपनी जीत का दावा कर रही है। बीजेपी नेता रविंद्र रैना ने दावा किया है कि जम्मू संभाग के साथ-साथ कश्मीर में भी बीजेपी को बड़ी जीत मिलेगी।

