Site icon Hindi Dynamite News

Jammu Kashmir: राजौरी और सांबा से पीएसए के तहत दो लोगों को लिया गया हिरासत में, जानिये क्या है मामला

जम्मू-कश्मीर के राजौरी और सांबा जिले से दो कथित अपराधियों को सार्वजनिक सुरक्षा अधिनियम (पीएसए) के तहत हिरासत में लिया गया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Jammu Kashmir: राजौरी और सांबा से पीएसए के तहत दो लोगों को लिया गया हिरासत में, जानिये क्या है मामला

जम्मू:  जम्मू-कश्मीर के राजौरी और सांबा जिले से दो कथित अपराधियों को सार्वजनिक सुरक्षा अधिनियम (पीएसए) के तहत हिरासत में लिया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि पिछले कई वर्षों से बार-बार आपराधिक गतिविधियों में शामिल राजौरी के मुरादपुर गांव के निवासी मोहम्मद शकील और सांबा के रहया रंजारी निवासी बलवंदर सिंह उर्फ ‘गोरू जट’ को पीएसए के तहत हिरासत में लिया गया है।

पीएसए एक प्रशासनिक कानून है जो कुछ मामलों में बिना किसी आरोप या मुकदमे के दो साल तक हिरासत में रखने की अनुमति देता है।

प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस की सिफारिश पर संबंधित उपायुक्तों ने दोनों को हिरासत में लेने का आदेश जारी किया था।

उन्होंने कहा, ‘‘शकील गोवंश तस्करी के कई मामलों में शामिल था, जबकि सिंह हत्या के प्रयास, गोलीबारी और हेरोइन तस्करी से संबंधित कई मामलों में आरोपी है। दोनों सार्वजनिक शांति और सौहार्द के लिए गंभीर खतरा हैं।’’

इस बीच कठुआ और जम्मू जिलों से एक महिला समेत चार मादक पदार्थ तस्करों को संदिग्ध हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया।

प्रवक्ता ने बताया कि विश्वदीप सिंह और रणजीत सिंह को कठुआ के हटली मोड़ पर वाहन चेकिंग के दौरान 8.30 ग्राम हेरोइन और कासिम नगर इलाके के अरुण कुमार को जम्मू में लगभग 20 ग्राम हेरोइन के साथ पकड़ा गया है।

उन्होंने कहा कि जम्मू के बाहू फोर्ट इलाके में एक संदिग्ध महिला के कब्जे से छह ग्राम हेरोइन और 200 ग्राम गांजा बरामद होने के बाद उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

Exit mobile version