Site icon Hindi Dynamite News

Jammu & Kashmir: किश्तवाड़ में आतंकी संबंधों के आरोप में तीन को हिरासत में लिया गया

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में सोमवार को प्रतिबंधित आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़े होने के आरोप में तीन लोगों को कड़े सार्वजनिक सुरक्षा अधिनियम (पीएसए) के तहत हिरासत में लिया गया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Jammu & Kashmir: किश्तवाड़ में आतंकी संबंधों के आरोप में तीन को हिरासत में लिया गया

जम्मू: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में सोमवार को प्रतिबंधित आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़े होने के आरोप में तीन लोगों को कड़े सार्वजनिक सुरक्षा अधिनियम (पीएसए) के तहत हिरासत में लिया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अधिकारियों ने बताया कि तौसीफ-उल-नबी, जहूर-उल-हसन और रेयाज अहमद नामक आतंकी सहयोगियों को पीएसए कानून के तहत हिरासत में लिया गया।

उन्होंने कहा कि पुलिस ने तीनों के खिलाफ एक डोजियर तैयार कर इसे किश्तवाड़ के पुलिस उपायुक्त को सौंप दिया है। उपायुक्त ने ही पीएसए के तहत उसकी हिरासत की मंजूरी दी है।

अधिकारियों ने बताया कि आवश्यक मंजूरी मिलने के बाद संगठन से जुड़े तीनों लोगों को हिरासत में लिया गया और जेल में स्थानांतरित कर दिया गया।

Exit mobile version