Site icon Hindi Dynamite News

जम्मू-कश्मीर के सोपोर में मुठभेड़, लश्कर के 3 आतंकवादी ढेर, 1 जवान जख्मी

जम्मू-कश्मीर के सोपोर में शुक्रवार की रात सुरक्षा बलों और लश्कर आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने तीन आंतकवादियों को मार गिराया।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
जम्मू-कश्मीर के सोपोर में मुठभेड़, लश्कर के 3 आतंकवादी ढेर, 1 जवान जख्मी

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के सोपोर में शुक्रवार की रात सुरक्षा बलों और लश्कर आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने तीन आंतकवादियों को मार गिराया। वहीं पुलिस का एक जवान बुरी तरह से घायल हो गया। मारे गए आतंकियों के पास से तीन एके 47 राइफल्स मिले हैं। साथ ही और भी कई हथियार मिले हैं। मारे गए आतंकियों की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। 

इन दिनों जम्मू में हमारे जवान आतंकवादियों का पूरी तरह से सफाया करनें मे लगे हुए हैं। इसलिए तो हर दिन जम्मू के अलग-अलग जगहों पर एनकांउटर होते ही रहते हैं। इसी हफ्ते एनकाउंटर में लश्कर का टॉप कमांडर अबु दुजाना समेत 2 आतंकी मारे गए थे। पुलिस ने कहा था कि दुजाना कश्मीर में अय्याशी कर रहा था। वहीं शोपियां मुठभेड़ के दौरान 62 राष्ट्रीय रायफल्स के मेजर कमलेश पांडे और एक जवान भी शहीद हो गए।

Exit mobile version