Jammu Kashmir: मुगल रोड सुरंग की घोषणा से शोपियां निवासियों में हर्ष, जानिये इसके बारे में

जम्मू-कश्मीर में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की मुगल रोड पर पीर की गली में एक पीर की गली सुरंग बनाई जाने की घोषणा से शोपियां के निवासियों में खुशी की लहर दौड़ गई है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 21 April 2023, 5:20 PM IST

शोपियां: जम्मू-कश्मीर में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की मुगल रोड पर पीर की गली में एक सुरंग बनाई जाने की घोषणा से शोपियां के निवासियों में खुशी की लहर दौड़ गई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार गडकरी ने इस महीने की शुरुआत में पत्रकारों से बात करते हुए मुगल रोड और जम्मू क्षेत्र में पुंछ और राजौरी जिलों को कश्मीर घाटी में शोपियां से जोड़ने वाली बारहमासी सड़क बनाने के लिए 5,000 करोड़ रुपये की परियोजना की जानकारी साझा की थी।

शोपियां के निवासियों का मानना है कि इस परियोजना से युवाओं के लिए रोजगार के अवसर खुलेंगे।

शोपियां के हीरपोरा निवासी एजाज अहमद ने कहा, “हम आगामी मुगल रोड सुरंग को लेकर उत्साहित हैं। इसके निर्माण से शोपियां, पुंछ और राजौरी जिलों के शिक्षित लेकिन बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार के अवसर खुल गए हैं।”

उल्लेखनीय है कि जब ‘पीर की गली’ में भारी बर्फबारी होती है तो दो स्थानों को जोड़ने वाली यह सड़क लगभग छह महीने के लिए बंद हो जाती है, जिससे यात्रियों को शोपियां के पुंछ में बाफलियाज से केवल लगभग 85 किलोमीटर की दूरी पर स्थित होने के बावजूद 450 किलोमीटर से अधिक की यात्रा करनी पड़ती है।

शोपियां और पुंछ-राजौरी के जुड़वां सीमावर्ती जिलों में ऐतिहासिक संबंध हैं जो समय की कसौटी पर खरे उतरे हैं। दोनों क्षेत्रों के लोग विवाह और व्यवसाय के माध्यम से भी जुड़े हुए हैं।

शोपियां के एक अन्य निवासी बशीर अहमद परवाना ने कहा, “हमें उम्मीद है कि मुगल रोड सुरंग का निर्माण जल्द शुरू होगा। इससे यहां के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।”

Published : 
  • 21 April 2023, 5:20 PM IST

No related posts found.