Jammu Kashmir: सुरक्षा बलों ने आतंकियों की बड़ी साजिश को किया नाकाम, जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग से IID बरामद

जम्मू के बाहरी इलाके में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर संदिग्ध आतंकवादियों द्वारा लगाए गए एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) का सुरक्षा बलों ने पता लगाया और उसे निष्क्रिय कर दिया, जिससे एक बड़ी त्रासदी टल गई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 22 August 2023, 1:12 PM IST

जम्मू: जम्मू के बाहरी इलाके में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर संदिग्ध आतंकवादियों द्वारा लगाए गए एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) का सुरक्षा बलों ने पता लगाया और उसे निष्क्रिय कर दिया, जिससे एक बड़ी त्रासदी टल गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जम्मू के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) चंदन कोहली ने कहा, ‘‘जम्मू में नगरोटा के पंजरैन इलाके में राजमार्ग के किनारे एक संदिग्ध वस्तु देखी गई। वस्तु की तकनीकी जांच तुरंत शुरू की गई।’’

कोहली के मुताबिक, संदिग्ध वस्तु दिखने के बाद राजमार्ग पर यातायात रोक दिया गया।

उन्होंने बताया कि पंजरैन इलाके में जो संदिग्ध वस्तु मिली थी, वह एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) थी।

कोहली के अनुसार, बम निरोधक दस्ते को मौके पर बुलाया गया और आईईडी को नियंत्रित तरीके से नष्ट कर दिया गया।

उन्होंने कहा कि कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है।

कोहली के मुताबिक, राजमार्ग पर यातायात बहाल कर दिया गया है।

Published : 
  • 22 August 2023, 1:12 PM IST

No related posts found.