Site icon Hindi Dynamite News

Jammu Kashmir: सीमा पार से सक्रिय आतंकवादियों के घरों पर छापेमारी, जानिये पूरे अभियान के बारे में

जम्मू-कश्मीर पुलिस की विशेष जांच इकाई (एसआईयू) ने उन चार आतंकवादियों के मकानों पर मंगलवार को छापेमारी की, जो सीमा पार से सक्रिय हैं और किश्तवाड़ जिले में आतंकवाद की जड़ें फिर से मजबूत करने की कोशिश कर रहे हैं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Jammu Kashmir: सीमा पार से सक्रिय आतंकवादियों के घरों पर छापेमारी, जानिये पूरे अभियान के बारे में

जम्मू: जम्मू-कश्मीर पुलिस की विशेष जांच इकाई (एसआईयू) ने उन चार आतंकवादियों के मकानों पर मंगलवार को छापेमारी की, जो सीमा पार से सक्रिय हैं और किश्तवाड़ जिले में आतंकवाद की जड़ें फिर से मजबूत करने की कोशिश कर रहे हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार किश्तवाड़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एएसपी) खलील अहमद पोसवाल ने  बताया कि मुगल मैदान, चतरू और सिंघपुरा इलाकों में छापेमारी की जा रही है। इसका मकसद आतंकवाद से किसी भी रूप में जुड़े लोगों की पहचान करके जिले में आतंकवाद के जाल को खत्म करना है।

अधिकारियों ने बताया कि गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम के तहत दर्ज एक मामले की जांच के सिलसिले में आतंकवादी जमाल दीन, गुलजार अहमद, शब्बीर अहमद और गुलाबू के घर छापेमारी की गई। ये सभी पाकिस्तान भाग गए और वहां से काम कर रहे हैं।

जम्मू की विशेष एनआईए (राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण) अदालत ने 26 अप्रैल को सीमा पार से सक्रिय किश्तवाड़ के 23 आतंकवादियों के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया था। इससे पहले जिले में 13 आतंकवादियों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया था।

एसएसपी ने बताया कि पिछले कुछ समय में किश्तवाड़ के 36 लोग आतंकवादी गतिविधियों में शामिल होने के बाद पाकिस्तान चले गए। जांच के दौरान आतंकवादी कृत्यों में उनकी संलिप्तता सामने आने पर उनके खिलाफ दो प्राथमिकी दर्ज की गई।

Exit mobile version