Site icon Hindi Dynamite News

पुलवामा जैसे बड़े आतंकी हमले की साजिश नाकाम, सुरक्षाबलों ने की आईईडी से भरी कार बरामद

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षा बलों ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए एक बड़े आतंकी हमले की साजिश को नाकाम कर दिया है। जानिये, क्या है पूरा मामला..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
पुलवामा जैसे बड़े आतंकी हमले की साजिश नाकाम, सुरक्षाबलों ने की आईईडी से भरी कार बरामद

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में एक बार फिर बड़े आतंकी हमले को अंजाम देने की साजिश रची जा रही थी, जिसे सुरक्षाबलों ने गुरूवार को नाकाम कर दिया। इसे सुरक्षाबलों की बड़ी कामयाबी बताया जा रहा है। सुरक्षाबलों ने यहां आईईडी से भरी एक कार को बरामद किया, इस कार के जरिये हमले को अंजाम देने की बड़ी साजिश आतंकवादियों द्वारा रची गयी थी।

सुरक्षाबलों ने पुलवामा के आइनगुंड इलाके में एक सैंट्रो कार में ले जा रही आईईडी को बरामद किया है। जिस वाहन में यह आईईडी मिली है, उसके नंबर प्लेट में कठुआ का नंबर लिखा हुआ है। शुरुआती इनपुट्स के मुताबिक एजेंसियों को शक है कि इन्हें सुरक्षाबलों के किसी काफिले पर हमले के लिए यहां पर लाया गया था।

यहां पुलवामा के पास एक सैंट्रो गाड़ी में IED (इंप्रोवाइज्ड एक्स्प्लोसिव डिवाइस) प्लांट की गई थी, जिसकी समय रहते हुए सुरक्षाबलों ने पहचान कर ली। बम डिस्पोज़ल स्क्वायड ने वक्त रहते ही इस बम को डिफ्यूज़ कर दिया।

पुलवामा पुलिस, सीआरपीएफ और आर्मी ने एक साथ एक्शन लेते हुए इस गाड़ी की पहचान की और इसमें IED के होने का पता लगाया। तभी बम डिस्पोज़ल स्क्वायड को बुलाया गया और अंतत: इस IED ब्लास्ट को टाल दिया गया।
 

Exit mobile version