उधमपुर: जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में गुब्बारों के साथ एक पाकिस्तानी झंडा मिला। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस के अनुसार यह दिन में रामनगर तहसील के सुनेतर गांव में एक पेड़ से लटका हुआ मिला।
झंडे के साथ एक पोस्टर व लाल तथा हरे रंग के कई गुब्बारे जुड़े हुए थे।
उधमपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि हो सकता है कि यह गुब्बारों के साथ इस ओर उड़ आया हो।