Site icon Hindi Dynamite News

Jammu Kashmir: एनआईए का जेल में बंद कश्मीरी कार्यकर्ता के खिलाफ एक्शन, जानिये पूरा अपडेट

राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने आतंकी वित्तपोषण के मामले में जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में जेल में बंद कार्यकर्ता खुर्रम परवेज से संबंधित गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) के दफ्तर की बुधवार को तलाशी ली। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Jammu Kashmir: एनआईए का जेल में बंद कश्मीरी कार्यकर्ता के खिलाफ एक्शन, जानिये पूरा अपडेट

श्रीनगर: राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने आतंकी वित्तपोषण के मामले में जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में जेल में बंद कार्यकर्ता खुर्रम परवेज से संबंधित गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) के दफ्तर की बुधवार को तलाशी ली। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि राष्ट्रविरोधी गतिविधियों के आरोप में एनआईए द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद नवंबर 2021 से परवेज जेल में हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अधिकारियों ने कहा कि एजेंसी की एक टीम ने मध्य कश्मीर के जिले में डंडूसा इलाके में स्थित इस एनजीओ के दफ्तर पर तलाशी ली।

परवेज जम्मू एंड कश्मीर कोलिशन ऑफ सिविल सोसाइटी (जेकेसीसीएस) का कार्यक्रम समन्वयक है। परवेज को राष्ट्र-विरोधी गतिविधियों जैसे महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों पर सुरक्षा बलों की तैनाती और आवाजाही को लेकर सूचना एकत्रित करने तथा गुप्त आधिकारिक दस्तावेजों की खरीद और उन्हें कूट भाषा के संचार माध्यमों के जरिए लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के अपने आकाओं को भेजने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

पिछले साल 13 मई को छह अन्य लोगों के साथ कार्यकर्ता के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया गया था।

परवेज फिलीपीन स्थित एशियन फेडरेशन अगेंस्ट इन्वोलंटरी डिसएपीयरेंसेस (एएफएडी) का अध्यक्ष भी है। उसे 22 मार्च को एनजीओ के आतंकी वित्त पोषण मामले में पेशी के दौरान औपचारिक रूप से गिरफ्तार किया गया था।

Exit mobile version