Site icon Hindi Dynamite News

Jammu &Kashmir: कुपवाड़ा में उपराज्यपाल ने किया छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का अनावरण

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मंगलवार को यहां कुपवाड़ा जिले में छत्रपति शिवाजी महाराज की एक प्रतिमा का अनावरण किया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Jammu &Kashmir: कुपवाड़ा में उपराज्यपाल ने किया छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का अनावरण

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मंगलवार को यहां कुपवाड़ा जिले में छत्रपति शिवाजी महाराज की एक प्रतिमा का अनावरण किया।

मराठा योद्धा छत्रपति शिवाजी की इस प्रतिमा को उत्तरी कश्मीर जिले में सेना की 41 राष्ट्रीय राइफल्स मराठा लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंट में स्थापित किया गया है। इस अवसर पर एक पुजारी द्वारा विशेष पूजा भी की गई। यह जिला पाकिस्तान से लगा है।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने कहा कि यह प्रतिमा हमेशा बहादुर सुरक्षा बलों को प्रेरित करेगी। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र और जम्मू-कश्मीर के संबंध बहुत पुराने हैं तथा संबंधों को और मजबूत किए जाने की जरूरत है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल ने कहा कि यह एक एतिहासिक पहल है और उन्होंने 'आम्ही पुणेकर' एवं भारतीय सेना की 41 राष्ट्रीय राइफल्स को इस मौके पर शुभकामनाएं दीं। सिन्हा ने जोर देते हुए कहा कि महान शिवाजी की यह प्रतिमा लोगों और सेना के लिए प्रेरणा का स्रोत होगी।

सिन्हा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा, ''महान योद्धा और स्वराज के संस्थापक शिवाजी नैतिकता के उच्च मूल्यों और अच्छे आचरण के प्रतीक होने के साथ-साथ सभी धर्मों व संप्रदाय का सम्मान करने वाले व्यक्ति थे। बचपन से ही प्रतिभा के धनी शिवाजी ने शत्रुओं के खिलाफ अपनी यादगार जीतों से भारत के नए इतिहास की इबारत लिखी।''

उपराज्यपाल ने कहा, ''अपने सैन्य कौशल और नैतिक बल के जरिए शिवाजी ने लाखों भारतीयों को संगठित किया और मराठा साम्राज्य के लिए संप्रभुता हासिल की। उनके सार्वभौमिक और शाश्वत मूल्य आज भी प्रासंगिक हैं और हमें सामाजिक समानता व शांतिपूर्ण माहौल को बनाए रखने का मार्गदर्शन कर रहे हैं।''

Exit mobile version