Site icon Hindi Dynamite News

Jammu Kashmir: सेना में एलओसी के निकट घुसपैठिया अफगान नागरिक को किया गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास दो दिन पहले सेना द्वारा गिरफ्तार किया गया घुसपैठिया एक अफगान नागरिक है जिसका बायां पैर खराब है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Jammu Kashmir: सेना में एलओसी के निकट घुसपैठिया अफगान नागरिक को किया गिरफ्तार

मेंढर/जम्मू: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास दो दिन पहले सेना द्वारा गिरफ्तार किया गया घुसपैठिया एक अफगान नागरिक है जिसका बायां पैर खराब है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, करीब 20 साल के अब्दुल वाहिद को इससे पहले पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) का निवासी माना जा रहा था। वाहिद अनजाने में भारतीय सीमा की ओर घुस आया था। इसके बाद सेना ने उसे सोमवार को बालाकोट सेक्टर में सीमाई बाड़ से पहले डाबी-बसुनी गांव में पकड़ा था।

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘वाहिद को मंगलवार देर रात को पुलिस के हवाले कर दिया गया और वह अफगानिस्तान का नागरिक है। उससे पूछताछ जारी है और भारतीय सीमा में घुसने की उसकी मंशा के बारे में पता लगाया जा रहा है।’’

अधिकारी ने कहा कि उसके पास से कुछ भी आपत्तिजनक सामग्री बरामद नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि यह पहली बार है जब पुंछ के उपसंभाग मेंढर में एलओसी के पास किसी अफगान नागरिक को गिरफ्तार किया गया है।

अधिकारियों ने कहा कि सेना ने पूछताछ के बाद कानूनी औपचारिकताओं को पूरा करने के लिए वाहिद को पुलिस के हवाले कर दिया।

एक वीडियो में दो सैन्यकर्मी दिव्यांग व्यक्ति को वाहन से उतरने और थाने में ले जाने में मदद करते दिख रहे हैं।

अधिकारियों ने बताया कि उसके पास से कुछ पाकिस्तानी मुद्रा बरामद हुई है।

Exit mobile version