Site icon Hindi Dynamite News

Jammu Kashmir: फारूक अब्दुल्ला ने अमरनाथ यात्रियों को दीं शुभकामनाएं, जानिये क्या कहा

नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने बृहस्पतिवार को अमरनाथ यात्रियों को शुभकामनाएं दीं और उम्मीद जताई कि वे प्रेम के संदेश के साथ कश्मीर से लौटेंगे। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Jammu Kashmir: फारूक अब्दुल्ला ने अमरनाथ यात्रियों को दीं शुभकामनाएं, जानिये क्या कहा

पहलगाम: नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने बृहस्पतिवार को अमरनाथ यात्रियों को शुभकामनाएं दीं और उम्मीद जताई कि वे प्रेम के संदेश के साथ कश्मीर से लौटेंगे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अब्दुल्ला ने इस साल की अमरनाथ यात्रा की तैयारियों का जायजा लेने के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘यात्रियों को यहां आना चाहिए और प्रेम के संदेश के साथ लौटना चाहिए। उन्हें यह संदेश लेकर लौटना चाहिए कि यह देश हिदुओं, मुसलमानों, सिखों, इसाइयों और बौद्ध, सभी का है।’’

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘हम सभी एक हैं और हमारे बीच कोई मतभेद नहीं है।

उन्होंने यह भी कहा कि स्थानीय मुसलमान इस यात्रा की शुरुआत से ही यात्रियों का खयाल रखते आए हैं।

अब्दुल्ला ने कहा, ‘‘यात्रियों का खयाल कौन रखता है? स्थानीय मुसलमान। यह लंबे समय से होता आया है। कोई नफरत नहीं है।’’

अमरनाथ की 62 दिन की यात्रा एक जुलाई से शुरू होगी।

नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष ने श्रद्धालुओं के लिए बेहतर इंतजाम करने को लेकर सरकार का शुक्रिया अदा किया।

Exit mobile version