Site icon Hindi Dynamite News

Encounter In Srinagar: सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में एक आंतकी को मार गिराया, दोनों ओर से फायरिंग का सिलसिला जारी

मध्य कश्मीर के जिला श्रीनगर के होकारसर इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच एनकाउंटर हुआ। इस मुठभेड़ में एक आंतकी को सुरक्षाबलों ने मार गिराया। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Encounter In Srinagar: सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में एक आंतकी को मार गिराया, दोनों ओर से फायरिंग का सिलसिला जारी

श्रीनगर: मध्य कश्मीर के जिला श्रीनगर के होकारसर इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच एनकाउंटर हुआ। बीती रात से जारी इस मुठभेड़ में एक आंतकी को सुरक्षाबलों ने मार गिराया।

वहीं दूसरे आंतकी के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़ खबर लिखने तक जारी है। ये आतंकवादी मकान में छिपे हुए हैं और भारतीय सुरक्षाबल पर फायरिंग कर रहे हैं।

इस मामले में बात करते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि बीते सोमवार शाम को सूचना मिली कि कुछ आंतकी एक घर में छिपे हुए हैंं। सूचना के आधार पर एसओजी, सेना की 2 आरआर और सीआरपीएफ के जवानों का संयुक्त दल इलाके में पहुंचकर घेराबंदी की और सर्च ऑपरेशन चलाया।

अपने आप को घिरता देख आंतकी ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग करना शुरू कर दिया। वहीं भारतीय सेना ने भी इसका मुहतोड़ जवाब दिया एक आंतकी को मार गिराया।

Exit mobile version