Site icon Hindi Dynamite News

Jammu Kashmir Encounter: कुलगाम में 18 घंटे चली मुठभेड़, सुरक्षा बलों ने लश्कर के पांच आतंकियों को मार गिराया

सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में रात भर चली मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के पांच आतंकवादियों को मार गिराया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Jammu Kashmir Encounter: कुलगाम में 18 घंटे चली मुठभेड़, सुरक्षा बलों ने लश्कर के पांच आतंकियों को मार गिराया

श्रीनगर: सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में रात भर चली मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के पांच आतंकवादियों को मार गिराया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

कुलगाम जिले में 18 घंटे तक चली मुठभेड़ खत्म होने के बाद कश्मीर जोन के पुलिस महानिरीक्षक वी.के. बिरदी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, “मारे गए आतंकवादियों के शव बरामद किए जा चुके हैं और इलाके की छानबीन की जा रही है।”

बिरदी ने कहा कि ड्रोन फुटेज के जरिए आतंकवादियों के शव पता लगाए गए।

अधिकारियों ने बताया कि बृहस्पतिवार को इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने कुलगाम के नेहामा गांव में घेराबंदी की और तलाश अभियान शुरू किया।

उन्होंने बताया कि आतंकवादियों ने सुरक्षाकर्मियों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।

अधिकारियों ने कहा कि सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी वाले क्षेत्र के चारों ओर कड़ी घेराबंदी कर रखी थी, लेकिन रात के समय इस अभियान को कुछ समय के लिए रोकना पड़ा।

अधिकारियों ने बताया कि कुलगाम के नेहामा इलाके के समनो में रात भर शांति रहने के बाद शुक्रवार तड़के गोलीबारी हुई।

उन्होंने कहा कि जिस घर में आतंकवादी छिपे हुए थे, आज सुबह हुई गोलीबारी में उसमें आग लग गई, जिससे आतंकवादियों को बाहर निकलना पड़ा।

मारे गए आतंकवादियों की पहचान समीर अहमद शेख (पीएएफएफ), यासिर बिलाल भट, दानिश अहमद ठोकर, हंजुल्ला याकूब शाह और उबैद अहमद पैडर (टीआरएफ) के रूप में हुई है। शेख ने 2021 में आतंकवाद की दुनिया में कदम रखा था जबकि अन्य पिछले साल या इस वर्ष इसमें शामिल हुए थे।

सुरक्षा अधिकारियों के अनुसार पीएएफएफ और टीआरएफ लश्कर के मुखौटा संगठन हैं।

Exit mobile version