Site icon Hindi Dynamite News

जम्मू-कश्मीर: पाकिस्तानी गोली बारी में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत

पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। जम्मू-कश्मीर के पुंछ इलाके में आज सुबह पाकिस्तान ने फिर सीजफायर का उल्लघंन कर सीमापार से भारी गोलाबारी की, जिसमें एक ही परिवार पांच लोगों की मौत हो गई।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
जम्मू-कश्मीर: पाकिस्तानी गोली बारी में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत

कश्मीर: पाकिस्तान आए दिन जम्मू-कश्मीर में लीज फायर का उल्लघंन कर रहा है। आज तड़के सुबह पाकिस्तान की तरफ से बालाकोट के देवता गांव में मोर्टार दागे गए। पाकिस्तान की इस गोलीबारी में 5 लोगों की मौत हो गयी जबकि दो लोग घोयल हो गया।

मरने वालों में एक ही परिवार के पांच लोग शामिल है। मरने वालों में तीन बच्चे भी शामिल है। मारे गए मृतकों के नाम मोहम्मद रमजान और मालका बी (38) के अलावा तीन बच्चे फैजान (13) ,रिजवान (9) और मेहरीन है। 

जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान की तरफ से सीजफायर के उल्लंघन की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। फरवरी 2018 तक कुल 432 सीजफायर के मामले दर्ज किए गए हैं। जम्मू कश्मीर के डीजीपी एसपी वैद्य ने ट्वीट कर घटना की जानकारी देते हुए बताया, 'अभी तक इस हमले में 5 लोगों के मारे जाने और 2 के घायल होने की खबर है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।'

Exit mobile version