श्रीनगर: कश्मीर में हिंसक वारदातों का सिलसिला जारी है। यहां फिर बंदूकधारियों ने एक व्यक्ति का अपहरण करने के बाद उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। दक्षिणी कश्मीर में इस वर्ष बंदूकधारी अलग-अलग मामलों में अब तक छह से अधिक लोगों का अपहरण कर उनकी हत्या कर चुके हैं। इनमें पुलिस और अर्धसैनिक बलों के जवान भी शामिल हैं।
यह ताजा मामला दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले का है। जहां सोमवार की सुबह गांव के एक व्यक्ति का शव बरमाद किया गया।
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक बंदूकधारी रविवार की शाम पुलवामा के फ्रिसलान इलाके में रहने वाले गुलजार अहमद भट के घर में घुसे थे। उसके बाद उसका अपहरण कर दिया गया और गोली मारकर हत्या कर दी गयी। गांव में सोमवार की सुबह उसका बरामद हुआ।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

