श्रीनगर: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) पश्चिमी कमान के विशेष महानिदेशक (एसडीजी) वाई बी खुरानिया ने जवानों से घाटी में शांति और सद्भाव को बाधित करने के किसी भी प्रयास को विफल करने के लिए उच्च सतर्कता बनाए रखने की अपील की है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार खुरानिया ने पिछले 22 मार्च को समाप्त हुई कश्मीर फ्रंटियर की अपनी पांच दिवसीय यात्रा के दौरान श्रीनगर के बाहरी इलाके हुमहामा में आयोजित ‘प्रहरी सम्मेलन’ के माध्यम से बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारियों, अधीनस्थ अधिकारियों और जवानों के साथ बातचीत के दौरान यह बात कही।