Site icon Hindi Dynamite News

Jammu Kashmir: बीआर शर्मा ने राज्य चुनाव आयुक्त के रूप में ली शपथ, जानिये उनके बारे में

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्य सचिव बी.आर. शर्मा ने बृहस्पतिवार को राज्य के चुनाव आयुक्त के रूप में शपथ ली। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Jammu Kashmir: बीआर शर्मा ने राज्य चुनाव आयुक्त के रूप में ली शपथ, जानिये उनके बारे में

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्य सचिव बी.आर. शर्मा ने बृहस्पतिवार को राज्य के चुनाव आयुक्त के रूप में शपथ ली।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने शर्मा को यहां राज भवन में शपथ दिलाई।

पूर्व आयुक्त के. के. शर्मा का कार्यकाल एक फरवरी को खत्म हो गया था। इसके बाद बी.आर. शर्मा को पिछले सप्ताह राज्य चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया।

बी.आर. शर्मा 65 वर्ष की आयु तक राज्य चुनाव आयुक्त पद पर बने रहेंगे।

जम्मू के कठुआ जिले के रहने वाले 1984 बैच के आईएएस अधिकारी शर्मा ने 2015 से 2017 तक जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचिव के रूप में कार्य किया है।

वह केंद्रीय गृह मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) के पद पर भी रह चुके हैं।

Exit mobile version