Site icon Hindi Dynamite News

Jammu & Kashmir: सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, किश्तवाड़ में मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में मादक पदार्थों के अवैध तस्करी से संबंधित स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस), अधिनियम के तहत एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Jammu & Kashmir: सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, किश्तवाड़ में मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार

जम्मू: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में मादक पदार्थों के अवैध तस्करी से संबंधित स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस), अधिनियम के तहत एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अधिकारियों ने बताया कि आरोपी आसिफ इकबाल किश्तवाड़ जिले का रहने वाला है और वह जम्मू शहर के भटिंडी इलाके में स्थित अपने ठिकाने से स्थानीय युवाओं को मादक पदार्थ की आपूर्ति करता था।

उन्होंने बताया कि मादक पदार्थों की तस्करी और गतिविधियों में उनकी लगातार संलिप्तता के कारण उस पर कार्रवाई की गई।

अधिकारी ने बताया कि उच्च अधिकारियों से एनडीपीएस अधिनियम के तहत आदेश प्राप्त करने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर बुधवार को किश्तवाड़ की जिला जेल भेज दिया गया।

किश्तवाड़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, खलील पोसवाल ने कहा कि पुलिस समाज में मादक पदार्थ के दुरुपयोग के खतरे को खत्म करने और जिले के युवाओं की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।

Exit mobile version