Site icon Hindi Dynamite News

जम्मू-कश्मीरः अनंतनाग एनकाउंटर में हिज्बुल मुजाहिदीन का एक आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकी और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया है। इसकी पहचान आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन से जुड़े यावर के रूप में हुई है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
जम्मू-कश्मीरः अनंतनाग एनकाउंटर में हिज्बुल मुजाहिदीन का एक आतंकी ढेर

 श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में शुक्रवार को आतंकी और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकवादी को मार गिराया है। इसकी पहचान आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन से जुड़े यावर के रूप में हुई है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतक आंतकवादी के पास से हथियार बरामद किए गए हैं।

वहीं एक पुलिस अधिकारी का कहना है कि हमे सूचना मिली कि अनंतनाग के  बिजबेहरा इलाके में आतंकवादी मौजूद हैं। इसकी सूचना मिलते ही हमलोगों ने घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया। पहले तो आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की और उसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। काफी समय तक चली इस मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया है।

बता दें कि इन दिनों सेना और पुलिस के जवान मिलकर घाटी में आतंकियों के खात्मे के लिए अभियान चला रहे है। इससे पहले कुलगाम के गोपालपोरा इलाके में दो आतंकियों को ढेर कर दिया था। 

Exit mobile version