Site icon Hindi Dynamite News

Jammu Kashmir: बडगाम में लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े आतंकियों के 5 मददगार गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले से सुरक्षा बलों ने लश्कर-ए-तैयबा गुट के आतंकवादियों के चार सहयोगियों को गिरफ्तार किया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Jammu Kashmir: बडगाम में लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े आतंकियों के 5 मददगार गिरफ्तार

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले से सुरक्षा बलों ने लश्कर-ए-तैयबा गुट के आतंकवादियों के चार सहयोगियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार  पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि इन चारों को जिले के बीरवाह क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि चारों की पहचान गोंडीपोरा बीरवाह के मुश्ताक अहमद लोन, चेवदारा बीरवाह के अजहर अहमद मीर और अरवाह बीरवाह निवासी इरफान अहमद सोफी तथा अबरार अहमद मलिक के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया कि ये चारों व्यक्ति प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े हुए हैं। आरोपियों के पास से आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई जिसे आगे की जांच के लिए रिकॉर्ड में लिया गया है।

प्रवक्ता ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Exit mobile version