Site icon Hindi Dynamite News

Jammu: अखनूर में भारी बारिश के कारण चिनाब नदी में बाढ़ जैसे हालात, जानिये ये बड़े अपडेट

जम्मू जिले के अखनूर इलाके में भारी बारिश के कारण चिनाब नदी में अचानक बाढ़ आ गई, जिससे सैकड़ों एकड़ भूमि जलमग्न हो गई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Jammu: अखनूर में भारी बारिश के कारण चिनाब नदी में बाढ़ जैसे हालात, जानिये ये बड़े अपडेट

गरखल: जम्मू जिले के अखनूर इलाके में भारी बारिश के कारण  चिनाब नदी में अचानक बाढ़ आ गई, जिससे सैकड़ों एकड़ भूमि जलमग्न हो गई।

जिला प्रशासन द्वारा लोगों को सुरक्षित इलाकों में ले जाने के लिये बचाव अभियान शुरू किया गया था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जम्मू के अतिरिक्त उपायुक्त (एडीसी) हरविंदर सिंह ने  बताया, 'चिनाब नदी उफान पर है। नदी के किनारों के आसपास के बांध क्षतिग्रस्त हो गए हैं। नदी का पानी गांवों के करीब पहुंच गया है इसलिये हम यहां से लोगों को निकालने आए हैं। स्थिति नियंत्रण में हैं।'

उन्होंने बताया कि नदी का जलस्तर बढ़ने के खतरे के मद्देनजर इलाके से 105 लोगों को निकाला गया है। राष्ट्रीय तथा राज्य आपदा मोचन बल और स्थानीय अधिकारियों को बचाव कार्यों में लगाया गया है।

Exit mobile version