Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर की वादियों में फिर आया भूकंप, एक घंटे में दो बार हिली घाटी

जम्मू कश्मीर में बुधवार देर रात एक घंटे के भीतर दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। इनकी तीव्रता क्रमश 4.1 और 3.2 मापी गई। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 25 August 2022, 11:25 AM IST

जम्मू: जम्मू कश्मीर में बुधवार देर रात एक घंटे के भीतर दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। इनकी तीव्रता क्रमश 4.1 और 3.2 मापी गई।

यह भी पढ़ें: जम्मू के कटरा में भूकंप आने से सहमे घाटी के लोग, जानिये पूरी अपडेट

भूकंप से किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की कोई खबर नहीं है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

यह भी पढ़ें: राजस्थान: बीकानेर में देर रात आया भूकंप, जानिये पूरी अपडेट

उन्होंने कहा कि भूकंप का केंद्र जम्मू के कटरा इलाके से 62 किलोमीटर उत्तर पूर्व में पांच किलोमीटर की गहराई में था।

गौरतलब है कि मंगलवार को जम्मू-कश्मीर में छह बार भूकंप आए। भूकंप के झटके कटरा, डोडा, उधमपुर और किश्तवाड़ जिलों में महसूस किए गए थे। (भाषा)

Published : 
  • 25 August 2022, 11:25 AM IST

No related posts found.