Site icon Hindi Dynamite News

जम्मू अपराध शाखा ने फरार जालसाजों को हरियाणा और महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया

नौकरी दिलाने के नाम पर दर्जनों शिक्षित युवाओं को ठगने के आरोपी दो जालसाजों को लंबी तलाश के बाद हरियाणा और महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया गया। जम्मू पुलिस की अपराध शाखा के एक अधिकारी ने शनिवार को इसकी जानकारी दी ।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
जम्मू अपराध शाखा ने फरार जालसाजों को हरियाणा और महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया

जम्मू: नौकरी दिलाने के नाम पर दर्जनों शिक्षित युवाओं को ठगने के आरोपी दो जालसाजों को लंबी तलाश के बाद हरियाणा और महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया गया। जम्मू पुलिस की अपराध शाखा के एक अधिकारी ने शनिवार को इसकी जानकारी दी ।

एजेंसी के प्रवक्ता ने बताया कि सतविंदर सिंह और राजीव भारनत्ती को जम्मू अपराध शाखा की दो विशेष टीमों ने क्रमशः हरियाणा और महाराष्ट्र में उनके गृह राज्यों से गिरफ्तार कर लिया।

उन्होंने कहा कि दोनों आरोपी फरार थे और पिछले कुछ वर्षों से अपनी गिरफ्तारी से बचने और पुलिस को चकमा देने के लिए लगातार अपना स्थान बदल रहे थे।

अधिकारी ने कहा कि हरियाणा के सिरसा जिले के रहने वाले सिंह के खिलाफ 2021 में बेरोजगार युवाओं को विदेशों में नौकरी के बहाने लुभाने और उन्हें धोखा देने के लिए भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था ।

उन्होंने बताया कि नवी मुंबई (महाराष्ट्र) के भारनत्ती के खिलाफ 2020 में एक शिकायतकर्ता से लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज किया गया था।

प्रवक्ता ने कहा कि अपराध शाखा, जम्मू ने कुछ समय पहले ही दोनों मामलों में आरोप पत्र दायर किया था और अदालत ने दोनों आरोपियों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया ।

 

Exit mobile version