Site icon Hindi Dynamite News

जम्मू कश्मीर के उधमपुर रेलवे स्टेशन का नामकरण शहीद कैप्टन तुषार महाजन के नाम पर किया गया

जम्मू कश्मीर में उधमपुर रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर शहीद कैप्टन तुषार महाजन रेलवे स्टेशन कर दिया गया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
जम्मू कश्मीर के उधमपुर रेलवे स्टेशन का नामकरण शहीद कैप्टन तुषार महाजन के नाम पर किया गया

जम्मू: जम्मू कश्मीर में उधमपुर रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर शहीद कैप्टन तुषार महाजन रेलवे स्टेशन कर दिया गया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक थल सेना के 9 पैरा विशेष बल के अधिकारी कैप्टन तुषार महाजन फरवरी 2016 में दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में जम्मू कश्मीर उद्यमिता विकास संस्थान (जेकेईडीआई) के भवन पर आतंकवादी हमले में अपने एक सहकर्मी की जान बचाते हुए एक आतंकवादी को मार गिराने के बाद शहीद हो गये थे।

अधिकारियों ने बताया कि उप-राज्यपाल कार्यालय से औपचारिक मंजूरी मिलने के बाद स्टेशन का नामकरण किया गया है।

सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) के आयुक्त सचिव संजीव वर्मा ने बृहस्पतिवार शाम यहां जारी एक आदेश में कहा, ‘‘जम्मू कश्मीर के उधमपुर जिले में उधमपुर रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर शहीद कैप्टन तुषार महाजन रेलवे स्टेशन करने के लिए मंजूरी दी जाती है।’’

अधिकारियों के अनुसार गृह मंत्रालय ने छह सितंबर को स्टेशन का नाम बदलने को मंजूरी दी थी।

लोकसभा में कठुआ-उधमपुर संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने छह सितंबर को एक ट्वीट के माध्यम से फैसले की घोषणा की थी।

उधमपुर के लोगों ने केंद्र सरकार से स्टेशन का नाम बदलने की मांग की थी।

 

Exit mobile version