Site icon Hindi Dynamite News

Jammu Kashmir: DDC चुनाव के तीसरे चरण के लिये मतदान जारी, पाक से आए शरणार्थियों ने भी की वोटिंग, मनाया जश्न

जम्मू-कश्मीर के डीडीसी चुनाव के तीसरे चरण के लिये मतदान जारी है। इस चुनाव में वोटरों के कई रंग-रूप देखने को मिल रहे हैं, यहां पाकिस्तान से आए शरणार्थियों ने भी मतदान किया। पढिये, हर ताजा अपडेट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Jammu Kashmir: DDC चुनाव के तीसरे चरण के लिये मतदान जारी, पाक से आए शरणार्थियों ने भी की वोटिंग, मनाया जश्न

जम्मू: जम्मू कश्मीर आर्टिकल 370 के प्रावधानों को हटाए जाने के बाद पहली बार हो रहे डीडीसी चुनाव के लिये आज तीसरे चरण का मतदान किया जा रहा है। लोगों में इन चुनावों को लेकर भारी उत्साह देखा जा रहा है। पाकिस्तान से आये शरणार्थियों ने भी पहली बार इन चुनावों में न केवल मतदान किया और बल्कि वोटिंग के बाद उन्होंने खुशी भी जतायी। 

केंद्र शासित प्रदेश बनने का बाद जम्मू कश्मीर में यह पहला चुनाव है। शुक्रवार को डीडीसी की 33 सीटों पर चुनाव के लिये वोटिंग हो रही है। इसमें 16 सीटें कश्मीर में और 17 सीटें जम्मू संभाग में हैं। मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और अब धीरे-धीरे मतदान का प्रतिशत बढ़ रहा है। 

डीडीसी के तीसरे चरण की 33 सीटों के चुनाव के लिये कुल 305 उम्मीदवार मैदान में हैं। कश्मीर संभाग में 166 और जम्मू संभाग में 139 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें 252 पुरुष और 53 महिला उम्मीदवार हैं। पंच और सरपंच की रिक्त सीटों के लिए भी मतदान जारी है। कुल 126 क्षेत्रों में से 66 क्षेत्रों में मतदान होगा और मुकाबले में कुल 184 उम्मीदवार हैं। इसके अलावा 40 सरपंच निर्विरोध चुन लिए गए हैं।

इन चुनावों में पाकिस्तान से आये शरणार्थियों ने भी मतदान किया और मतदान के बाद खुशी भी जतायी। इन मतदाताओं ने कहा कि हम लोकतांत्रिक प्रक्रिया में हिस्सा लेकर काफी खुश हैं और एक साल से भी ज्यादा वक्त के भीतर घाटी में यह पहला लोकतांत्रिक अभ्यास है। 

Exit mobile version