Site icon Hindi Dynamite News

जम्मू-कश्मीर: सुरेश रैना ने युवाओं से खुद को मतदाता के तौर पर पंजीकृत कराने की अपील की

भारत के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने शुक्रवार को यहां निर्वाचन भवन में युवाओं से देश में आगामी चुनावों के लिए खुद को मतदाता के तौर पर पंजीकृत कराने का शुक्रवार को अनुरोध किया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
जम्मू-कश्मीर: सुरेश रैना ने युवाओं से खुद को मतदाता के तौर पर पंजीकृत कराने की अपील की

जम्मू: भारत के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने शुक्रवार को यहां निर्वाचन भवन में युवाओं से देश में आगामी चुनावों के लिए खुद को मतदाता के तौर पर पंजीकृत कराने का शुक्रवार को अनुरोध किया।

रैना लेजेंड्स लीग क्रिकेट मैच के लिए फिलहाल जम्मू में हैं। जम्मू में शुक्रवार को चौथे और अंतिम मैच में भीलवाड़ा किंग्स का मुकाबला रैना की टीम अर्बनाइजर्स हैदराबाद से है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार रैना ने पत्रकारों से कहा “मैं सभी युवाओं से चुनावों में हिस्सा लेने का अनुरोध करता हूं। पहले उन्हें पंजीकरण कराना चाहिए और फिर मतदान करना। पंजीकरण की अंतिम तिथि नौ दिसंबर है।”

उन्होंने कहा, 'आप भविष्य के नेताओं को चुन सकते हैं और अधिकारों की वकालत कर सकते हैं। एक क्रिकेटर के रूप में, मैं समझता हूं कि एक कप्तान का देश पर कितना प्रभाव हो सकता है। एक मतदाता के रूप में आपकी भूमिका महत्वपूर्ण है।'

निर्वाचन भवन में रैना को जोरदार स्वागत किया गया।

Exit mobile version