Site icon Hindi Dynamite News

जम्मू कश्मीर: एसआईए ने आतंक के वित्त पोषण मामले में कई जगहों पर छापेमारी की

, चार अप्रैल (भाषा) प्रदेश की अन्वेषण एजेंसी (एसआईए) ने आतंकवाद के वित्त पोषण मामले में मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के तीन जिलों में कई जगहों पर छापेमारी की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
जम्मू कश्मीर: एसआईए ने आतंक के वित्त पोषण मामले में कई जगहों पर छापेमारी की

श्रीनगर: प्रदेश की अन्वेषण एजेंसी (एसआईए) ने आतंकवाद के वित्त पोषण मामले में मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के तीन जिलों में कई जगहों पर छापेमारी की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया, 'एसआईए ने जांच के संबंध में तीन जिलों कुपवाड़ा, बारामूला और श्रीनगर के कई स्थानों की तलाशी ली।'

अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तान और उसके इंटर सर्विस इंटेलिजेंस (आईएसआई) नेटवर्क से निकलने वाले आतंकवाद के तंत्र और वित्त पोषण करने वाले माध्यमों का पता लगाने के लिए मामला दर्ज किया गया था।

अधिकारी ने बताया कि चूंकि साजिश की जड़ें गहरी हैं और इसके कई तरह के प्रभाव हैं, इसलिए बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया गया। जिससे मामले के प्रासंगिक और महत्वपूर्ण साक्ष्य प्राप्त हों।

इस संबंध में, अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर के टाडा कोर्ट के द्वारा जारी किए गए तलाशी आदेशों का पालन करते हुए, एसआईए कश्मीर के अधिकारियों ने आपराधिक प्रक्रिया संहिता के कानूनी प्रावधानों के तहत तीन जिलों में पांच संभावित स्थानों पर तलाशी ली।

उन्होंने बताया कि तलाशी के दौरान हालांकि किसी भी स्थान से कोई गिरफ्तारी नहीं हुई, मामले की जांच जारी है।

Exit mobile version