जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बडगाम में किया आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बृहस्पतिवार को बडगाम जिले में आतंकियों के सात कथित सहयोगियों को गिरफ्तार करते हुए एक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 5 January 2024, 1:19 PM IST

श्रीनगर:  जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बृहस्पतिवार को बडगाम जिले में आतंकियों के सात कथित सहयोगियों को गिरफ्तार करते हुए एक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है।

पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा,''पुलिस ने बडगाम जिले के बीरवाह इलाके से आतंकवादियों के सात सहयोगियों को गिरफ्तार कर एक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया।''

उन्होंने कहा कि आतंकवादियों के सहयोगी बीरवाह क्षेत्र और उसके आसपास के इलाके में भड़काऊ पोस्टर चिपकाकर राष्ट्र विरोधी प्रचार करने में कथित तौर पर शामिल थे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक प्रवक्ता ने कहा,''गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान बोनेत बीरवाह के रोमैन रसूल शेख, इरफान नजीर शेख, रिजवान नजीर शेख, साहिल जाविद शेख और उतलीगाम बीरवाह निवासी जहांगीर बसीर और तारिक अशरफ शेख के रूप में हुई है। गांधीपोरा बीरवाह के शाकिर लतीफ पठान को भी गिरफ्तार किया गया।''

उन्होंने कहा कि मॉड्यूल का नेतृत्व कथित तौर पर रोमेन रसूल शेख और इरफान नजीर शेख कर रहे थे। जांच के दौरान सामने आया है कि पाकिस्तानी लश्कर-ए-तैयबा के आकाओं ने उनकी विचारधारा बदल दी थी।

प्रवक्ता ने कहा,''इन दोनों ने स्थानीय प्रेरक के रूप में काम करते हुए अन्य पांच व्यक्तियों को उन्हें सौपें गए कार्यों को पूरा करने का निर्देश दिया था।''

उन्होंने बताया कि इन लोगों के कब्जे से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई।

 

Published : 
  • 5 January 2024, 1:19 PM IST

No related posts found.