जम्मू-कश्मीर: रामबन में पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आने पर एक व्यक्ति की मौत

जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में भारी बारिश के बीच एक पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आने पर 55 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गयी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 22 July 2023, 7:41 PM IST

जम्मू: जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में भारी बारिश के बीच एक पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आने पर 55 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गयी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

तहसीलदार नासिर जावेद ने बताया कि अब्दुल रशीद भट्ट नामक व्यक्ति पोगल परिस्तान इलाके में चक्की की ओर जा रहे थे, तभी पत्थर की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि पोगल परिस्तान इलाके में सुबह के वक्त भारी बारिश हुई और बादल फटने से वहां अचानक बाढ़ आ गई।

अधिकारी ने बताया कि मगरकोट, सुजमात्रना के पास अचानक आई बाढ़ में एक पुल का तटबंध बह गया, जिससे खोवरा, द्रगली, दरदाही और अहमा सहित कई गांवों का संपर्क टूट गया।

 

Published : 
  • 22 July 2023, 7:41 PM IST

No related posts found.