Site icon Hindi Dynamite News

Jammu and Kashmir: उत्तरी सेना के कमांडर ने किश्तवाड़, राजौरी में आरओबी का दौरा किया

उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी और किश्तवाड़ जिलों में सेना के ‘रिमोट ऑपरेटिंग बेस’ (आरओबी) का दौरा किया। इस दौरान, उन्होंने क्षेत्र में सुरक्षा स्थिति और सैनिकों की अभियानगत तैयारियों का जायजा लिया। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Jammu and Kashmir: उत्तरी सेना के कमांडर ने किश्तवाड़, राजौरी में आरओबी का दौरा किया

जम्मू: उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी और किश्तवाड़ जिलों में सेना के ‘रिमोट ऑपरेटिंग बेस’ (आरओबी) का दौरा किया। इस दौरान, उन्होंने क्षेत्र में सुरक्षा स्थिति और सैनिकों की अभियानगत तैयारियों का जायजा लिया। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुंछ के भट्टा धूरियन में 20 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद सैनिकों की अभियानगत तैयारियों की समीक्षा के लिए लेफ्टिनेंट जनरल द्विवेदी का राजौरी सेक्टर का यह दूसरा दौरा था। इस हमले में पांच सैनिक मारे गए थे।

लेफ्टिनेंट जनरल द्विवेदी इससे पहले 22 अप्रैल को भट्टा धूरियन में हमले वाली जगह पर, जबकि 26 अप्रैल को राजौरी पहुंचे थे।

उन्होंने बृहस्पतिवार को सैनिकों की अभियानगत तैयारियों के अलावा क्षेत्र में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की। साथ ही क्षेत्र में नियंत्रण कायम करने के लिए सैनिकों के निरंतर प्रयासों की सराहना की।

उल्लेखनीय है कि सैनिकों पर हाल ही में हुए हमले के जिम्मेदार आतंकवादियों को पकड़ने के लिए कश्मीर में पिछले 15 दिनों से तलाशी अभियान जारी है।

एक अधिकारी ने बताया कि आतंकी हमले के सिलसिले में पूछताछ के लिए 230 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया था, जिनमें से अधिकांश को छोड़ दिया गया था।

उन्होंने बताया कि छह लोगों के एक गिरोह का भंडाफोड़ किया गया है, जिसने हाल ही में हुए हमले में आतंकवादियों की मदद की थी। उन्होंने कहा कि इस गिरोह के सभी सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

 

Exit mobile version