जम्मू-कश्मीर: हंदवाड़ा में भीषण सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के 4 की मौत

जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा उप-जिले में हुईएक सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 9 July 2024, 12:09 PM IST

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा उप-जिले में हुईएक सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई। यह जानकारी पुलिस ने दी।

यह दुर्घटना सोमवार देर रात हुई जब एक वाहन जिसमें वे यात्रा कर रहे थे, सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर गया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पुलिस ने मंगलवार को कहा कि दो किशोरियों सहित चारों लोग सोमवार देर रात टाटा मैजिक वाहन में राजवाड़ा में पीने का पानी लेने गए थे, तब गाड़ी सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर गया, जिससे उनकी हालत गंभीर हो गई।

सभी घायलों को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जचलदारा ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

क्षेत्र के लोगों का आरोप है कि हंदवाड़ा पिछले कुछ महीनों से भारी पेयजल संकट का सामना कर रहा है और जल शक्ति विभाग इस संबंध में कोई सकारात्मक पहल करने में विफल रहा है।

Published : 
  • 9 July 2024, 12:09 PM IST

No related posts found.