Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: जल निगम के खिलाफ फूटा ग्रामीणों का आक्रोश, सड़क पर उतरे लोग, जानिये टंकी की खुदाई से जुड़ा पूरा मामला

महराजगंज जनपद में जल निगम के खिलाफ ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। पानी कि टंकी का खुदाई किए जाने का ग्रामीणो ने भयंकर आपत्ति जताई है, जिसके बाद काम रोका गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: जल निगम के खिलाफ फूटा ग्रामीणों का आक्रोश, सड़क पर उतरे लोग, जानिये टंकी की खुदाई से जुड़ा पूरा मामला

महराजगंज; जिला के बृजमनगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम लेहड़ा टोला अजायब नगर में जल निगम की टंकी के लिए चिन्हित भूमि पर खुदाई के लिए निगम की टीम आयी तो किसानों ने खुदाई का कार्य रोक दिया। जल निगम के खिलाफ लोगों में भयंकर आक्रोश है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार ग्रामीणों का आरोप है कि जहां पर पानी की टंकी का निर्माण कार्य होने का प्रस्ताव है, वहां उनकी निजी खेती है। वे लोगों वहां वर्षों से खेती करते आए हैं। उपस्थित किसानों का यह कहना है कि पहले उनका रकबा नम्वर की जो भूमि है उनको नाप कर सारे किसानों को सही से दिया जाए, उसके पश्चात खुदाई का कार्य प्रारंभ किया जाए।

किसानों का यह भी आरोप है कि चकबंदी विभाग  द्वारा लोग आये थे लेकिन बिना सबके नंबर की पैमाइश किए बिना ही चले गए। किसानों का कहना हैं कि मौजूदा वक्त में उनका रकबा की भूमि कम है।

उन्होंने शासन प्रशासन पर आरोप लगाते हुए यह भी कहा है कि उनकी कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है। मौके पर जो जल निगम के लोग आये है उनका  कहना है कि हमें यही पर जगह चिन्हित करके दिया गया था। इसलिए हम खुदाई कार्य यही  से प्रारंभ करेंगे। फिलहाल ग्रामीणो के विरोध के बाद काम को रोक दिया गया है और बातचीत जारी है।

Exit mobile version